बालों की समस्या के लिए प्याज के रस के फायदे :
प्याज का उपयोग खाने को स्वादिष्ट बनाने में होता है लेकिन खाने को स्वादिष्ट बनाने के अलावा प्याज मे और भी बहुत सारे गुण मौजूद होते है । प्याज हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसमें जो सल्फर मौजूद होते है उससे हमारे बालों को जड़ से पोषण मिलता है । और इसमे मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बालों से जुड़ी कयी समस्याओं का समाधान करने में सहायक होते है । बालों का गिरना , रूसी , रूखे बाल , ईन सब समस्या से छूटकारा दिलाने मे प्याज का रस एक औषधी की तरह काम करता है । आज जानते हैं की प्याज को किस तरह से इस्तेमाल करने से आप एक लंबे , घने , मजबूत और खूबसूरत बाल पा सकते हैं । [Wikipedia]
बालों की समस्या का सबसे अच्छा समाधान :

1. प्याज और नींबू :



एक प्याज के रस को निकाल के उसमे एक नींबू के रस को मिलाले अब इस मिश्रण को अच्छे से बालों में लगाले । फिर इसको लगाने के एक घंटे बाद शैम्पू कर के बालों को धो ले। ईस उपाय के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या कम होने लगेगा।
2. प्याज और शहद :



दो बड़े चम्मच प्याज के रस में एक बड़े चम्मच शहद को मिलाले अब इस मिश्रण को सप्ताह में दो बार अपने बालों पर लगाएं । याद रखे इस मिश्रण को बालों में लगाने के एक घंटे बाद शैम्पू से धो लें। इस उपाय से आपको हेयर फॉल रोकने में मदद मिलेगा।
3. प्याज और नारियल तेल :



दो चम्मच प्याज के रस मे दो चम्मच नारियल तेल को अच्छे से मिलाले । रात को सोने से पहले इस मिश्रण को बालों के जड़ों में लगाकर सोएं। सुबह उठके बालों को शैम्पू कर लें ।इस मिश्रण के इस्तेमाल से बालों को मजबूती मिलने के साथ साथ बाल सॉफ्ट भी होते है ।
4. दही और प्याज :



दो चम्मच प्याज के रस मेंं एक चम्मच दही मिलाएं अब इस मिक्स को बालों के जड़ों में लगाने के आधा घंटे बाद धो लिजीए। सप्ताह में ऐसा दो बार करने से आपके बाल चमक उठेंगे।
5. अरंडी के तेल और प्याज :



एक चम्मच अरंडी के तेल में दो चम्मच प्याज का रस मिलाके रात को सर में लगाके सो जाए सुबह उठके इसे शैम्पू से धो लें । ऐसा करने से आपका हेयर फॉल भी रुकेगा , और नये बाल भी आने लगेगा।
6. प्याज और मेथी :



चार चम्मच प्याज के रस मे एक चम्मच मैथी के पेस्ट को मिलाए । अब इस मिक्स को बाल के जड़ में लगाएं और एक घंटे बाद इसे धो दें । सप्ताह में दो बार ऐसा करने से बालों का झड़ना तो कम होगा ही , साथ ही बालों में अच्छी ग्रोथ भी आएगी ।
7. प्याज और ऑलिव ऑयल :



दो चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाके इसको बालों के जड़ों में लगा के इसको रातभर रहने दे । फिर सुबह उठके शैम्पू से धो लें । इससे बालों में मजबूती आएगी और बालो का गिरना भी कम होगा ।
8. प्याज और करी पत्ते :



ताजा करी पत्ते लेकर एक पेस्ट बना ले अब इस करी पेस्ट में 2 बड़े चम्मच प्याज का रस मिलाके एक पैक बनाए । इस हेयर पैक को अपने स्कैल्प पर एक घंटे तक लगाके रखे इसके बाद इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें ।


***[ Read More : How To Use Honey For Dull and Frizzy Hair ]