अगर आपके बाल रूखे , बेजान और घुंघराले है , तो उसे संभालना बहुत ही मुश्किल काम होता है । इससे बचने के लिए हम लोग बहुत कुछ करते हैं लेकिन फिर बाल फिर से बेजान हो ही जाता है । इसलिए आज हम आपको एक ऐसे तत्व के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने बालों को सॉफ्ट स्मूथ और सुंदर बना सकते हैं ।
शहद एक ऐसा चीज है जो प्राचीन काल से हमारे सुंदरता को बरकरार रखने के लिए जाना जाता है । इसलिए कई सारे कंपनी भी अपने हेयर प्रोडक्ट्स में शहद का इस्तेमाल करते हैं । तो आइए जानते हैं कि शहद को किस तरह से इस्तेमाल करने से आप अपने रूखे , बेजान और घुंघराले बालों को सुंदर बना सकते हैं । [ Wikipedia ]
How To Get Rid Of Frizzy Hair Naturally :
1. जैतून का तेल और शहद :
उपकरण :
¼ कप जैतून का तेल
1बड़ा चम्मच शहद
विधि :
i. जैतून का तेल और शहद को एक साथ मिलाकर इसका एक मिश्रण बनाएं ।
ii. इस मिश्रण को अपने बालों पर अच्छे से अप्लाई करें ।
iii. इसे अपने बालों में 1 घंटे तक लगे रहने दें , फिर इसे एक माइल्ड शैम्पू से धो लें।
समय :
महीने में 5 – 6 बार इस प्रक्रिया को करे ।
2. अंडा और शहद :


उपकरण :
1 अंडा
2 बड़ा चम्मच शहद
विधि :
i. शहद और अंडे को तब तक मिलाएं जब तक आपको एक स्मुथ मिश्रण न मिल जाए।
ii. अपने बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में डिवाइड कर ले , और मिश्रण को अपने स्कैल्प से शुरू कर के बालों की लंबाई तक लगाए ।
iii. 40 मिनट तक प्रतीक्षा करें , और फिर इसे शैम्पू से धो लें ।
समय :
इसे हफ्ते में एक बार अपने बालों पर लागू करें ।
3. नींबू और शहद :


उपकरण :
2 बड़ा चम्मच नींबू का रस
2 बड़ा चम्मच शहद
विधि :
i. एक नींबू निचोड़कर उसका रस निकाल लें ।
ii. अब 2 बड़ा चम्मच नींबू का रस और 2 बड़ा चम्मच शहद को अच्छे से मिक्स कर ले ।
iii. इससे कुछ मिनट तक अपने स्कैल्प पर मसाज करें ,
iv. 10 -15 मिनट तक इसको ऐसे ही रहने दे , फिर अपने बालों को शैंपू से धो लीजिए
समय :
हफ्ते में दो बार इस मास्क का इस्तेमाल करने से बालों का रूखापन दूर हो जाएगा ।
4. दही और शहद :


उपकरण :
3 बड़ा चम्मच दही
1 बड़ा चम्मच शहद
विधि :
i. एक कटोरे में शहद और दही मिलाएं ।
ii. अपने स्कैल्प और बालों पर इस मिश्रण को लागू करें , और इसे 30 मिनट तक रहने दें ।
iii. 30 मिनट बाद अपने रेगुलर शैंपू से बालों को साफ कर ले ।
समय :
बालों की नमी बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक बार ऐसा करें ।
5. नारियल तेल और शहद :


उपकरण :
4 बड़ा चम्मच नारियल तेल
1 बड़ा चम्मच शहद
विधि :
i. नारियल तेल और शहद को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना ले ।
ii. ऑयल मसाज की तरह इसे अपने पूरे बालों पर लगाए ।
iii. 30 मिनट तक इसे अपने बालों में रहने दे , फिर बालों में शैंपू कर लें ।
समय :
इसे हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं ।
6. केला और शहद :


उपकरण :
1 पका हुआ केला
2 छोटा चम्मच शहद
विधि :
i. एक पका हुआ केला छीलकर इसे अच्छी तरह से मैश करें , अब इसमें शहद डालकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें ।
ii. अपने स्कैल्प और बालों पर इस पेस्ट को लागू करें, और इसे 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें ।
iii. बाद मे शैम्पू और कंडीशनर के साथ अपने बालों को धो लीजिए ।
समय :
सप्ताह में एक बार अपने बालों पर इस मास्क का प्रयोग करें।
7. ग्लिसरीन और शहद :


उपकरण :
1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
2 बड़ा चम्मच शहद
1 कप सादा पानी
विधि :
i. ग्लिसरीन और शहद को मिलाकर पेस्ट बनाएं ।
ii. अब इसमें एक कप पानी मिलाकर इसे लिक्विड फॉर्म में तैयार करें ।
iii. इस लिक्विड को अपने बालों में पानी की तरह धीरे-धीरे डालें ।
iv. जब पूरे बालों में ही लिक्विड फैल जाए तो , हल्के हाथों से अपने बालों को मसाज कर ले ।
v. इसे 15 – 20 मिनट तक रखिए , फिर बालों को पानी से धो लें । आप चाहे तो शैंपू से कर सकते हैं ।
समय :
अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार इस उपाय को करें ।
8. बादाम का तेल और शहद :


उपकरण :
3 बड़ा चम्मच बादाम का तेल
1 बड़ा चम्मच शहद
विधि :
i. कांच की कटोरी में बादाम का तेल और शहद को मिक्स कर ले ।
ii. इस मिक्सचर को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगा ले ।
iii. 30 – 40 मिनट बाद शैंपू से बालों को धो ले ।
समय :
हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें ।
9. कच्चा दूध और शहद :


उपकरण :
4 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
1 बड़ा चम्मच शहद
विधि :
i. कच्चा दूध और शहद को मिलाकर एक अच्छा सा मिश्रण तैयार कर ले ।
ii. अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लीजिए ।
iii. अपने बालों की स्कैल्प से लेकर रूट तक इस मिश्रण को स्प्रे करें ।
iv. 20 से 25 मिनट तक इंतजार करें , फिर अपने बालों को शैंपू और कंडीशनर करके धो लीजिए ।
समय :
हफ्ते में एक बार इस विधि का उपयोग जरूर करें
10. एलोवेरा जेल और शहद :


उपकरण :
4 – 5 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1 बड़ा चम्मच शहद
विधि :
i. एलोवेरा जेल और शहद को मिलाकर एक क्रीमी पेस्ट तैयार कर ले ।
ii. इस पेस्ट से अपने बालों को अच्छी तरह से मसाज करें ।
iii. 30 – 40 मिनट तक इसे अपने बालों में ऐसे ही रहने दे , फिर अपने बालों को शैंपू से धो ले ।
समय :
महीने में तीन से चार बार इस मास्क को अपने बालों पर लागू करें ।
***[ Read More : Best Home Remedy For Hair Growth ]