1. पिम्पल्स की समस्या :
पिम्पल्स एक ऐसी समस्या होता है जिसमें चेहरे मे काले और सफेद रंग की दाने जैसा दिखने लगता है जो कभी कभी बड़ा आकार धारण कर लेता है और इसके आसपास में लाल रंग जैसा दिखने लगता है जिससे चेहरा बहुत खराब हो जाता है । यह निकलते टाइम बहुत दर्दनाक होता है और साथ ही चेहरे पर दाग छोड़ देते हैं । पिम्पल्स हर उम्र के लोगों को हो सकता है । 14 – 30 के उम्र के लोगों में पिम्पल्स सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं । आइए जानते हैं किस वजह से होते हैं पिम्पल्स और इससे छुटकारा पाने के कुछ उपाय । [Wikipedia]
2. पिम्पल्स होने के कारण :
- त्वचा की ऊपरी हिस्सों में मृत कोशिका और तेल जमने के वजह से रोमकुप बंद हो जाता है जिससे पिम्पल्स निकलते है ।
- धूल , मिट्टी और प्रदूषण की वजह से गंदगी चेहरे से चिपक जाता है जिससे पिम्पल्स दिखने लगता है ।
- ज्यादा ऑयली और जंक फूड खाने से पिम्पल्स होते हैं ।
- अलग-अलग तरह के कॉस्मेटिक्स का उपयोग करना भी पिम्पल्स होने का एक कारण है ।
- अगर आपको पेट से जुड़ी कोई बीमारी है , जैसे कब्ज या और कुछ तो आपको
पिम्पल्स की समस्या दिखाई देता है । - ज्यादा मानसिक तनाव पिम्पल्स की वजह बन सकता है ।
- ऑयली त्वचा वालों को पिम्पल्स की समस्या अक्सर देखने को मिलता है ।
- नींद की कमी के वजह से भी पिम्पल्स निकलने लगते हैं ।
- शरीर में हार्मोन परिवर्तन की वजह से भी पिम्पल्स आते हैं ।
- ज्यादा धूम्रपान और शराब सेवन से भी पिम्पल्स होता है ।
3. पिम्पल्स हटाने का कुछ उपाय :
[a] बर्फ के टुकड़े :

एक बर्फ के टुकड़े को लेकर उसको एक सफेद सूती के कपड़े में लपेट लें । फिर उसको पिम्पल्स वाली जगह पर 2 से 3 मिनट के लिए धीरे धीरे रब कीजिए । रोज रात को सोने से पहले ऐसा करें ।
[b] एलोवेरा :



एलोवेरा के जेल को पिम्पल्स पर सीधा लगाएं ऐसे 10 -15 मिनट तक रहने दे फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें ।
[c] लहसुन :



लहसुन की एक कली लेकर उसको बीच में से काट ले , अब उस कटे हुए टुकड़े को 5 – 6 मिनट के लिए पिम्पल्स के जगह पर दबा के रखे । एसा करने से पिम्पल्स कुछ दिन मे गायब होने लगेगा ।
[d] नीम :



नीम की कुछ पत्ते लेकर उसका एक पेस्ट बनाएं अब इस पेस्ट में हल्दी मिलाकर एक पैक बना ले । अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 – 20 मिनट तक रखदे फिर साफ पानी से धो ले ।
[e] नींबू :



नींबू के रस को एक कटोरी में निकाल ले अब उस रेस में कॉटन बॉल डुबाके के पिम्पल्स की जगह पर धीरे-धीरे लगाए। 5-10 मिनट बाद धो ले।


***[ Read More : How To identify Your Skin Type ]