थायराइड हमारे गले में मौजूद एक तरह की ग्रंथि होती है , जो देखने मे तितली के आकार जैसे है । यह कोई बीमारी नहीं , यह शरीर में मौजूद एक ग्रंथि है , जो भोजन को ऊर्जा में बदलने का काम करती है । इसके अलावा यह आपके हृदय, मांसपेशियों, हड्डियों व कोलेस्ट्रोल को भी नियंत्रित करता है । थायराइड ग्रंथि टी 3 यानी ट्राईआयोडोथायरोनिन और टी 4 यानी थायरॉक्सिन हार्मोंन का निर्माण करती है । हार्मोंस के असंतुलन के कारण शरीर का वजन कम या ज्यादा हो जाता है । जिसे हम थायराइड की समस्या कहते हैं । [Wikipedia]
थायराइड के प्रकार :
मुख्य रूप से थायराइड छह प्रकार के होते हैं –
1. हाइपो थायराइड : जब थायरॉयड ग्रंथि आवश्यक मात्रा में हार्मोन का उत्पादन नहीं करती है ।
2. थायराइडिटिस : जब थायरॉयड ग्रंथि में सूजन होती है और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली एंटीबॉडी बनाती है , जिससे थायरॉयड ग्रंथि प्रभावित होती है ।
3. हाइपर थायराइड : जब थायरॉयड ग्रंथि अत्यधिक हार्मोन का उत्पादन करती है ।
4. थायराइड नोड्यूल : इसमें थायराइड ग्रंथि के एक हिस्से में सूजन होता है ।
5. गॉइटर : आयोडीन की कमी के कारण ऐसा होता है , गॉइटर होने पर गले में सूजन और गांठ जैसी नजर आने लगता है । महिलाओं में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है ।
6. थायराइड कैंसर : थायराइड कैंसर तब होता है , जब थायराइड ग्रंथि में मौजूद टिशू में कैंसर के सेल बनना शुरू करता हैं ।
थायराइड के कुछ लक्षण :


अगर आपके शरीर में निम्न लिखित लक्षण नजर आने लगें , तो ये थायराइड होने की संभावना को दर्शाता है –
- वजन का बहुत ज्यादा बड़ जाना , या बहुत कम हो जाना
- थकान महसूस करना
- त्वचा का रूखापन
- तनाव ग्रस्त जीवन
- पसीना का मात्रा कम हो जाना
- कब्ज की समस्या
- जोड़ों में दर्द या सूजन होना
- मांसपेशियों में दर्द का अनुभव होना
- अनियमित मासिक धर्म
- कमजोर याददाश्त
- समय से पहले बाल सफ़ेद होना
- उच्च रक्तचाप
थायराइड होने के कुछ कारण :
- ऑटोम्यून्यून की समस्या ज्यादा होना , ऑटोम्यून्यून यानी जिसमें आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली आपके शरीर पर हमला करती है ।
- भोजन में आयोडीन की कमी या अत्यधिक उपयोग से भी थायराइड की समस्या बढ़ जाती है ।
- (वायरस और बैक्टीरिया के कारण थायराइड में होने वाली सूजन , जिससे दर्द हो भी सकता है और नहीं भी ।
- तनाव का स्तर बढ़ने से इसका सबसे ज्यादा असर हमारी थायरॉयड ग्रंथि पर पड़ता है । यह ग्रंथि हार्मोन के स्राव को बढ़ाती है ।
- थायरॉयड ग्रंथि पर कैंसर ट्यूमर ।
- थायराइड के अंदर गांठ ।
- रेडिएशन थेरेपी के साथ किए गए कुछ ( सिर, गर्दन और चेस्ट ) मेडिकल ट्रीटमेंट्स ।
- कभी-कभी दवाओं के दुष्प्रभाव भी थायराइड का कारण होते हैं ।
- गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में शारीरिक परिवर्तन के कारण थायराइड हो सकता है ।
- थायराइड का सबसे अहम कारण आनुवंशिक विकार है । अगर आपके परिवार मे किसी भी सदस्य को थायराइड कि समस्या है , तो आपका थायराइड होने की संभावना रहता है ।
***[ Read More : Home Remedies For Thyroid Problems ]